समझिए योगेंद्र यादव की कलम से की भारत को इस विदेश नीति से क्या हासिल हुआ

मोदी सरकार के लगभग चार वर्ष पूरे होने पर यह पूछना बनता है कि क्या इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का कद ऊंचा हुआ? कद बढ़ने की तीन कसौटियां हो सकती हैं __ इज्जत, प्यार और डर।

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में कई विदेश यात्राएं की, तो कई आलोचकों ने इसका मखौल उड़ाया था। मैं उस आलोचना से सहमत नहीं था। प्रधानमंत्री का कर्तव्य है देश में खुशहाली के साथ साथ दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाना, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश की कूटनीतिक और सामरिक क्षमता का विस्तार करना और देश के बाहर दोस्ती का दायरा बढ़ाना। इसलिए मैंने कहा था कि विदेश दौरों की आलोचना करने की बजाय कुछ समय बाद इनके परिणाम का मूल्यांकन करना चाहिए।

अब मूल्यांकन का समय आ गया है। मोदी सरकार के लगभग चार वर्ष पूरे होने पर यह पूछना बनता है कि क्या इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का कद ऊंचा हुआ? कद बढ़ने की तीन कसौटियां हो सकती हैं __ इज्जत, प्यार और डर। पहला इज्ज़त या रुतबा, यानी क्या नैतिक और सैद्धांतिक ताकत के रूप में भारत की साख पहले से ज्यादा मजबूत हुई है? दूसरा प्यार या रसूख, यानी क्या पड़ोस या दूर के देशों से स्नेह का रिश्ता गहरा हुआ है? और तीसरा डर या रौब, यानी क्या भारत की ताकत का लोहा पहले से ज्यादा माना जा रहा है? एक महाशक्ति होने की पहचान यह है कि दुनिया में हमारे देश की इज्जत की जाए, हमारे भरोसेमंद दोस्त हों और जरूरत पड़ने पर हमारी शक्ति को भी स्वीकार किया जाय।

मोदी सरकार की विदेश नीति को इस कसौटी पर कसने पर निराशा हाथ लगेगी। अगर अपने पड़ोसियों के साथ संबंध को आधार बनाया जाए तो यह कहना पड़ेगा कि पिछले चार साल में अंतरराष्ट्रीय फलक पर ना तो हमारा रुतबा बढ़ा है, ना हमारा रसूख बना है और न हीं हमारा रौब बन पाया है। यानी की इज्जत भी गई और काम भी नहीं बना।

आज से साठ सत्तर साल पहले भारत आर्थिक और सामरिक रूप से कमजोर था। फिर भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नेहरू की नैतिक आभा के चलते भारत का रुतबा था। आज हमारी आर्थिक और सामरिक क्षमता पहले से बहुत ज्यादा है, लेकिन आज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की आवाज किसी सिद्धांत या आदर्श के साथ खड़ी दिखाई नहीं देती है। इसलिए मालदीव में जब लोकतंत्र की हत्या होती है तब भारत सरकार मूकदर्शक बनने को मजबूर होती है। म्यांमार में जब वहां की सरकार अल्पसंख्यक रोहिंग्या के साथ अत्याचार करती है तो सारा विश्व बोलता है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री म्यांमार जाकर भी इस सवाल पर चुप्पी बनाए रखते हैं। अब भारत श्रीलंका के तमिल अल्पसंख्यकों की, नेपाल के मधेशियों या पाकिस्तान के हिंदू अल्पसंख्यकों या बलूचिस्तान की बात करता है तो उसमें कोई नैतिक आभा नहीं रहती।

दोस्ती और रिश्तों की बात करें तो पिछले चार साल में भारत के संबंध अपने पड़ोसियों से पहले से बिगड़े हैं। पाकिस्तान और चीन से तो पहले ही से तनातनी थी, इन से संबंध सुधारने की आधी अधूरी कोशिशें नाकामयाब हुई है। नवाज शरीफ के घर बिन बुलाए मेहमान की तरह जाने से भारत को कुछ हासिल नहीं हुआ, उल्टे पाकिस्तान सरकार ने कुछ लाख रूपय का बिल जरूर थमा दिया है। उधर चीन के नेता शी की गर्मजोश मेजबानी भी काम नहीं आई।

दोस्ती की असली परीक्षा नेपाल में थी, लेकिन हमारी सरकार इस परीक्षा में भी असफल रही। मधेशियों के सवाल पर भारत की चिंता जायज़ थी, लेकिन बॉर्डर पर नाकाबंदी और कूटनैतिक धौंसपट्टी का दांव उलटा पड़ गया। नतीजा यह है कि भारत की दखलंदाजी नेपाल में मुख्य चुनावी मुद्दा बन गया और घोर भारत विरोधी ओली अब नेपाल के प्रधानन्त्री बन गए हैं। बांग्लादेश में आम तौर पर भारत समर्थक मानी जाने वाली अवामी लीग सरकार से भी गाढ़े संबंध नहीं चल रहे हैं।

सबसे हैरानी की बात यह है कि शक्ति या रौब के सवाल पर भी चार साल का रिकॉर्ड हल्का ही है। इस दौरान जल थल या वायु सेना की सामरिक क्षमता में एक भी उल्लेखनीय इजाफा नहीं हुआ। सर्जिकल स्ट्राइक का खूब प्रचार तो हुआ लेकिन उसके फलस्वरूप पाकिस्तान से होने वाले हमले कम नहीं हुए, उल्टे हमारे शहीदों की संख्या पहले से बढ़ गई। डोकलाम में चीनी सेना से लोहा लेने का चाहे जितना प्रचार कर लें, हकीकत ये है कि चीन पहले से भी बेहतर तैयारी के साथ वहां काबिज हो रहा है। चीन अगले सौ साल की तैयारी के साथ भारत को घेर रहा है। पाकिस्तान के बाद अब नेपाल और मालदीव को अपने प्रभावक्षेत्र में शामिल कर रहा है। और हमारी सरकार या तो बेखबर है या फिर बेअसर है। ये किसी महाशक्ति वाले लक्षण नहीं हैं।

ऐसा क्यों हुआ? बढ़ती आर्थिक ताकत के बावजूद राष्ट्रीय हैसियत ना बढ़ा सकने के इन चार सालों का अनुभव यही सिखाता है कि विदेश नीति गंभीरता मांगती है। विदेश नीति में नीति चाहिए, दृष्टि चाहिए, समझ चाहिए, सिर्फ प्रचार और टीवी स्टूडियो की तू तड़ाक नहीं। अपने ही विदेश मंत्री के पर कतर कर उसे सिर्फ वीज़ा मंत्री बना देने से अंदरूनी प्रतिद्वंदी तो निपट जाएगा लेकिन बाहरी ताकतें मजबूत होंगी। विदेशी नेताओं के साथ सेल्फ़ी और दुनिया भर में एनआरआई भीड़ जुटा कर तालियां पिटवाने से नेता की छाती तो चौड़ी हो सकती है, देश का कद नहीं बढ़ता।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s