प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है ।इस सड़क दुर्घटना में जसोदाबेन के भाई 67 वर्षीय वसंत भाई मोदी की दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
पर देश में शांति है अखबारो में भी कोई जगह नहि मिली जय जबकि हादसा कल यानी 7 फरवरी की है ।
जसोदाबेन आज भी सिंदूर लगाती है ,कोई तलाक़ नहि हुआ है , मोदी जी ने भी कभी इंकार नहि किया है ।
मानवता के नाते तो उन्हें मिलने जाना चाहिए था ।एक इंसान होने के नाते इतना तो कर ही सकते है ।
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल लिखते है
मोदी जी, यहां कौन अमृत पीकर आया है. हम सब भी मरेंगे और आप भी मरोगे. सब ठाठ यहीं पड़ा रह जाएगा. एक औरत, जिसकी आपसे धार्मिक रीति रिवाज से शादी हुई, जिससे आपका अब तक तलाक नहीं हुआ है, जो आपके नाम का सिंदुर लगाती है, मंगलसूत्र पहनती है, उसका एक्सिडेंट हुआ है. आपके साले की मौत हो गई है.
चले जाओ करमजले. एक बार मिल आओ. सेहत का हाल पूछ लो. दुनिया की सैर करते हो. फुरसत की कौन कमी है. जेटली संभाल लेगा. पांच-छह घंटे की बात है.
एक बार देख आओ.
हैरत की बात है प्रधान मंत्री की पत्नी घायल अस्पताल में है साले की मौत हो चुकी है और मीडिया में कोई ख़ास ख़बर ही नहि ।