जी हां उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरा भारत बेरोजगारी से परेशान और चिंतित हैं क्योंकि इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है चाहे शासन हो या प्रशासन सरकार की तरफ से नेता मंत्री बेरोजगारों के लिए नौकरी देने की बात करते हैं लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिलता है और शासन के अधिकारी भी कई बार कह चुके हैं कि विज्ञापन इस तारीख को इस सप्ताह में निकलेगा लेकिन तारीख दर तारीख निकलती जा रही हैं लेकिन भर्ती की कोई सुनवाई ही नहीं । जी ,हां शिकोहाबाद के नेशनल हाईवे पर आज बेरोजगार युवकों का गुस्सा फूटा और उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन पर उनका सब्र टूट पड़ा और चक्का जाम कर दिया जिससे पुलिस वालों ने जमकर उन पर लाठियां भांजी और कई युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया । कई महीने से भर्तियां नहीं हो रही हैं और जो भी भर्तियों के लिए प्रक्रिया चल रही थी वह भी बंद पड़ी हैं जिससे युवाओं में रोष और गुस्सा व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश में कई महीनों से भर्तियां बंद पड़ी हुई हैं और भारत सरकार की तरफ से भी आश्वासन दिया गया था कि बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन मिला खबरों में 23 दिसंबर को GD सिपाही SSC की भर्ती का विज्ञापन आने वाला था और दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में 47000 पुलिस सिपाहियों की भर्ती होने वाली है लेकिन अभी तक विज्ञापन नहीं जारी हुआ है बेरोजगार युवक इधर उधर परेशान हैं ऐसे झूठे आश्वासन कब तक देती रहेगी सरकार और युवाओं को कब तक मूर्ख बनाती रहेगी .
भाजपा की 3 साल से ज्यादा सरकार हो गई है लेकिन अभी तक बेरोजगार युवकों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है चाहे यूपी की सरकार हो या भारत सरकार दोनों सरकारों ने सिर्फ झूठे आश्वासन जनता को दिए हैं खासकर युवा वर्ग इस समय बेरोजगार टहल रहा है जैसे कहा जाए कि 10 दिन बाद आप राजा बन जाएंगे हवाई जहाज में घूमेंगे और आप हमें अभी वोट दें दीजिए हम आपको बहुत बड़ा आदमी बना देंगे और ढेर सारे पैसे आपको देंगे उसी झूठे सपने को दिखाकर कर जनता और बेरोजगार कब तक छलते जाएंगे कोई ना कोई सरकार को इनके लिए ठोस कदम उठाना होगा रिपोर्ट : दारा सिंह इलाहाबाद ,उत्तर प्रदे