दिनांक 20 दिसम्बर को इलाहाबाद हाई कोर्ट का मतदान का दिन रहा ,यहाँ प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था,हर प्रत्यशी का अपने जीत का पूरा भरोसा था और उनके समर्थक उनके जीत के लिये वोटरों को लुभाने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड रहे थे।
कोर्ट के बाहर चारों ओर सडको पर रंग-बिरंगे पण्डाल लगे थे और उन पण्डालों में वोटरो के लिये प्रत्याशियों ने नस्ते-पानी के साथ अनेक प्रकार के व्यजंन की उत्तम व्यवस्था कर रखी थी।
वोटर भी अपने प्रत्यशी को पूरे भरोसे से मतदान देने का वादा कर के वोट डाल रहा था। बस यहाँ सका नजारा एक उत्सव से कम नहीं नजर आ रहा था। अधिवक्ताओं ने अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया ।