राम जन्मभूमि पर कई सालों से विवाद चल रहा है । कुछ लोग चाहते है की वहाँ राम मंदिर बने और कुछ चाहते है की मस्जिद बने वही कुछ लोग चाहतें है कि वहाँ बौद्ध विहार बने क्योंकि खुदाई में बौद्ध के अवशेष मिले है । देश का एक बड़ा तबक़ा यह भी चाहता है की वहाँ ऐसा कुछ बने जिससे देश के सारे धर्म के लोग उपयोग कर सकें ।
इस सर्वे में अपना वोट दीजिए और देखिए की जो आप चाहते है वही देश चाहता है या नहीं । इस सर्वे को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि ज़्यादा लोग वोट कर सकें । एक मोबाइल या कम्प्यूटर से एक ही बार वोट कर सकते है इसलिए कई बार वोटिंग का प्रयास न करें।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ से चलकर मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले माननीय राजेश पासी एक काबिल फाइनैंसियल एनालिस्ट है जो पिछले कई वर्षो से अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रिय कंपनीयों में अपनी सेवाएं दे रहे है।बुद्ध और अम्बेडकर के अनुसरणी श्री पासी एक कुशल संघठनकर्ता और सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ साथ एक काबिल लेखक है ।जिन्हें लिखने की प्रेरणा अपने काबिल पिता श्री रामनारायण पासी जी से मिली जिन्होंने 1990 के दशक में विनय प्रभाकर , अर्जुन पंडित जैसे प्रसिद्ध नामों से कई उपन्यास लिखे थे । विनय प्रभाकर के मेजर नाना पाटेकर सीरीज के सारे उपन्यास श्री रामनारायण पासी जी ने ही लिखे थे ।उन्ही के सानिध्य में रहकर राजेश पासी जी ने लिखना सीखा ।फ़िलहाल बतौर लेखक आपकी सक्रियता ऑनलाइन ब्लॉग ,वेबसाइट और सोशल मीडिया पर है । इन पर प्रकाशित सामाजिक न्याय ,जागरूकता , शिक्षा , लिंगभेद, जातीय असमानता जैसे विषयों पर आपकी टिप्पड़ियाँ महीनों शेयर होती रहती है ।
View all posts by Rajesh Pasi
Bauddh vihar banana chahiye
LikeLike