नागपुर: महाराष्ट्र , आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना का संयुक्त बीएसपी कार्यकर्ता सम्मेलन नागपुर में 10 दीसेंबर 2017 को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में तीनो प्रदेश के हज़ारों कार्यकरताओ ने भाग लिया । अपने सम्बोधन में मायावती जी ने भाजपा और कांग्रेस दोनो को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है । राम मंदिर पर भी बोलते हुए उन्होंने कहा की मंदिर से किसी का भला नहि होने वाला है। बहूजनो का तो सिर्फ़ नुक़सान ही है क्यूँकि जो चढ़ावा यह वहाँ चढ़ाएँगे उसका फ़ायदा असमाता वादी ताक़तों को होगा । इसलिए उन्होंने आवाहन किया की मंदिर और मस्जिद की राजनीति में न पड़े ।
उन्होंने हिंदू धर्म पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी कोशिशों के बाद भी बहूजनो पर अत्याचार कम नहि हो रहे है । उन्होंने कहा कि मैं उन्हें समय दे रही हूँ की अपने असमता वादी विचारों को त्याग कर दे अन्यथा मैं अपने करोड़ों समर्थकों के साथ हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपना लेंगी । उन्होंने कहा कि वह सही समय का इंतज़ार कर रही है और समय आने पर वह बौद्ध धर्म अपना लेंगी ।
मायावती जी ने अपने कार्यकताओ को 2019 के चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा है । उन्होंने यह भी कहा की बहुत मुमकिन है की अगले लोकसभा चुनाव समय के पहले हो जाय इसलिए तैयारी शुरू रखें ।
ईवीएम पर उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा की अगला चुनाव बैलेट पेपर से कर के दिखाए तो हक़ीक़त सामने आ जाएगी ।