‘ आकांक्षा वर्मा’ इलाहाबाद शहर में नृत्य और अभिनय कला के क्षेत्र उभरता हुआ नाम है। इनके डांस और एक्टिंग की सराहना कई बड़े मंचो पर हो चुकी है। कई बड़ी हस्तियों के हाथों सम्मानित भी की गई है। इनकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है । जल्द ही बॉलीबुड के बड़े पर्दे पर भी नज़र आएंगी ।
लेकिन उससे पहले इनके उदार हृदय को देखिए, अपने खुद के खर्च के पैसे से ठंठ में गरीबों को गर्म कपड़े गिफ्ट करतीं है । वो भी बिना दिखावें के। अच्छे कामों पर कुछ पत्रकारों की नजर तो पड़ ही जाती है ।
आकांक्षा वर्मा दिखने में भलें ही स्टारडम लगती है , लेकिन इनकी शालीनता में कोई प्रभाव नही पड़ता है। लोगों की मदत कर वें कला ही नही समाज सेवा के जरिये भी इलाहाबादी युवाओं की चाहतीं बनती जा रही हैं । इनके उज्जल भविष्य की कामना