मुंबई: आइफ़ोन का उपयोग करने के लिए ऐपल ID और पासवर्ड का होना बहुत ज़रूरी है । आइफ़ोन अपनी सिक्यरिटी फ़ीचर की वजह से ही दुनिया भर में मशहूर है और इसलिए सिलेब्रिटी , कोरपोरेट से जुड़े लोग या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े लोग तक आइफ़ोन पर ही भरोसा करते है ।
इसकी सुरक्षा अभेद्यय है इसलिए इसके यूज़र पर्सनल से लेकर बिज़नेस तक की जानकारिया आइफ़ोन पर रखते है ।
पर इस पर एक ख़तरा तब उत्पन हो जाता है जब आपका ऐपल ID और पासवर्ड किसी के हाथ लग जाए ।अगर किसी को आपके ऐपल ID और पास्वर्ड की जानकारी मिल गई तो आपके फ़ोन की सारी जानकारी उसके हाथ लग सकती है ।
यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हैकर तरह तरह के हथकंडे अपनाते है । कल ही मुझे ऐपल की तरफ़ से मेल आया की आपके ऐपल ID से एक गेम ख़रीदा गया है $30 । क्योंकि तक़रीबन सभी का अकाउंट क्रेडिट कार्ड से लिंक होता है तो ज़ाहिर है मेरा परेशान होना लाज़मी था ।
उसके नीचे एक मैसेज लिखा था कि अगर आपने यह नहि ख़रीदा है तो इस ट्रैंज़ैक्शन को रोकने के लिए यहाँ क्लिक करें । ज़ाहिर है मैंने तुरंत क्लिक कर दिया जब ऐपल के पेज पर लोगिन के लिए ID और पासवर्ड पूछा तो थोड़ी शंका हुई सोचा थोड़ा चेक कर लूँ ।
जैसे ही चेक किया पता चला हुबहू ऐपल की तरह दिखने वाली यह वेब्सायट नक़ली है । जब मैंने वेब के बाक़ी लिंक पर क्लिक किया तो सब जगह सिर्फ़ लोगिन का ही पेज ओपन हो रहा था ।जैसे ही मैं उस पेज पर लोगिन करता मेरा ID और पासवर्ड हैकर को मिल जाता और मेरा फ़ोन हैक हो जाता ।
रुकिए अगर आप सोच रहे है की मैं तो आम आदमी हूँ मेरा आइफ़ोन फ़ोन हैक कर भी लेगा तो क्या कर लेगा ।अगर आपका फ़ोन हैक हो गया तो जानकारी के अलावा वह आपका फ़ोन लोक कर सकता है आपका महँगा फ़ोन किसी काम का नहि रह जाएगा ।आप अपना फ़ोन उपयोग नहि कर पाएँगे ।
कई केसेस में हैकर फ़ोन मालिक से पैसे किसी ज़रिए माँगते है फ़ोन को अन्लाक और पासवर्ड वापस देने के लिए । और अमूमन 40-50 हज़ार के फ़ोन के लिए कुछ हज़ार दे भी देते है या देना पड़ता है ।
इसलिए सावधान रहे और किसी भी लिंक को ओपनकरने से पहले अछी तरह जाँच लें ।
यह जानकारी दोस्तो के साथ शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचे ।
thanxx for this…👍
LikeLike