उत्तर प्रदेश को योगी ने बनाया जंगल राज

सोंच रहा था कि जंगलराज कैसे होता होगा ? तभी अचानक ध्यान आया कि जंगल मे रहने वाला जानवर जिनके अंदर स्नवयोगी बार बार कह रहे हैं अपराधी जिस भाषा में समझेंगे उसे उसी भाषा में समझाएंगे । समझ मे नही आता कि वह भाषा कौन है ? प्रदेश में हत्या , बलात्कार , लूट , साम्प्रदायिक व जातीय दंगे बढ़ गए है । जो जिसको चाहें जब मार दे रहा है। किसी पर कोई नियंत्रण नही हो पा रहा है । बसपा नेता राजेश यादव की हत्या भोर में लगभग 3 बजे हुई , सूचना सुबह वायरल हो रही थीं । जाहिर सी बात है उनके समर्थक आक्रोशित होंगे लेकिन पुलिस की चौकन्नी नही हुई । हालात यह कि जगह जगह हिंसा भड़क गई , तोड़ फोड़, आगजनी शुरू हो गईं । कवरेज़ करने को गए पत्रकार भी हिंसा के शिकार हो गए । कइयो को गम्भीर चोटे आई है।

हम इस घटना की घोर निंदा करते है। अब देखना की बसपा नेता की हत्या पर मायावती जी क्या स्टैण्ड लेती हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s