मनमोहन पार्क पर स्थापित ग्लोबल लाइब्रेरी प्रतियोगी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है । अब छात्रों को कमरे पर किताबों का बोझ रखने की झंझट नही ।
ग्लोबल लाइब्रेरी की निदेशक प्रीति प्रकाश के अनुसार यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित सभी प्रकार की पुस्तकों की उपलब्धता है। साथ ही ग्लोबल की टीम पुस्तकों को पढ़ने की ट्रिक भी छात्रों के साथ शेयर करते है। उक्त जानकारी कल विज्ञान परिषद में हुए एक सेमिनार में ग्लोबल लाइब्रेरी की टीम ने छात्रों से साझा किए ।