फूलपुर । समानता ,स्वंत्रता ,बन्धुत्व और न्याय सहित आपसी सहयोग की भावनाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से फूलपुर के स्थानीय नवयुवकों द्वारा कल 8 नवम्बर को एक बैठक का आयोजन किया गया है ।
संघ के मुख्य संयोजक संजीव कुमार ने बताया कि समाज मे भाईचारे की भवनाओं से हमारा यह संगठन एक वर्ष से सक्रिय है। संगठन से जुड़े साथियों ने इस दिशा में बेहतर परिणाम दिए हैं ।
लेकिन अब लगता है अपनी इस प्रयोगशाला को समाज के बीच बेतरीन ढंग से प्रस्तुत किया जाए। इसी उद्देश्य से “वीर भोग्या वसुंधरा संघ ” का निर्माण किया गया है। जिसकी स्थापना बैठक कल किया गया है।