सीतापुर । माध्यमिक शिक्षा संघ सीतापुर के जिला अध्यक्ष धर्मेंद कुमार भरतीय ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पंत इंटर कालेज बम्भौरा सीतापुर में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता पर कार्य करते हुए इन्होंने 2013 से लगातार 5 वर्ष तक माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए थे।
जिले में शिक्षकों के हित मे बेहतर कार्य करने के लिए धमेंद्र भारतीय काफी लोकप्रिय है। अब इनका चयन ‘उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग’ के द्वारा इलाहाबाद के हंडिया पीजी कॉलेज में बीएड विभाग में हो गया है । जिसके कारण माध्यमिक शिक्षा संघ से इस्तीफा दे दिया है। जिलाध्यक्ष जी अपने समय के मेधावी छात्र भी रहे है आप इकोनॉमिक्स ‘ हिंदी ‘ समाज कार्य मे परास्नातक एम. एड.’ एम. फिल ‘ शिक्षाशास्त्र में यू जी सी नेट है ये छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे है । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र महापरिषद का भी चुनाव जीत चुके है आज महावीर पार्क सीतापुर में शिक्षकों को बुलाकर बैठक किया गया। जिसमे इस्तीफ़ा देते हुए उन्होंने कहा जिले के शिक्षकों ने मुझे बहुत सहयोग दिया। इनके बीच काम कर मुझे आत्मिक सन्तोष मिला । शिक्षक साथियों से मिले प्यार को मै कभी भुला नही पाऊंगा । सीतापुर में बिताये वर्षो को हमेशा याद करता रहूंगा। इस शहर मुझे पहचान दिया है। उम्मीद है आप सभी के आशीर्वाद से उच्च शिक्षा में भी बेहतर कार्य करूँगा।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों सहित अन्य शिक्षक जिलाध्यक्ष धर्मेंद भारतीय को बधाई दी । इस अवसर पे श्री शाह आलम ,श्री नत्थू लाल वर्मा ,श्री शिवनाथ चौधरी ,श्री ज्ञानी राम भार्गव, श्री राम चन्द्र सरोज श्री रामकिशोर चौधारी श्री वरुण दीछित, डॉ अरविंद प्रकाश श्री जग्ग बहादुर रावत श्री राजेश दीछित श्री पुरन लाल वर्मा श्री विजय बहादुर यादव आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे