सोरांव विधानसभा के रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश की जनविरोधी भाजपा/अपनादल सरकार के ख़िलाफ़ विशाल धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकता शामिल होकर वर्तमान अत्याचारी सरकार को घेरने का काम किया। साथ ही एस०डी०एम० सोराव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सोरांव विधानसभा में कम वर्षा को देखते हुए सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के सभी ऋण माफ़ करने, किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य देने, किसानों को खाद बीज सुलभ कराने, धान की ख़रीद की सुचारु व्यवस्था यथाशीघ्र शुरू कराने, आवारा पशुओं से बर्बाद हो रहे खेतों को बचाने की व्यवस्था कराने तथा बिजली व्यवस्था को सुचारु करते हुए जले हुए ट्रांसफ़रमर को यथाशीघ्र ठीक कराने तथा उन्हें बदलने के नाम पर हज़ारों रूपए अवैध धन वसूली को रोकने आदि को रोकने की माँग की गई।
कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना तथा वरिष्ठ नेता मेरज आरिफ़ ने सम्बोधित किया ।
ज्ञापन देने वाले युवा नेता ननकऊ यादव, शान यदुवंशी ,बच्चा पासी ,गुफरान मालिक, अज्जू मालिक ,अखिलेश पासी, सोनू यादव ,सोनू मालिक ,वेद यादव, शदाब जिया मनोज यादव सहित निरंजन यादव कपिल यादव रतन सिंह राणा शामिल रहें ।
इस अवसर पर सुभाष यादव जवाहर यादव फूलचंद शर्मा उर्मिला यादव हर्ष पटेल मो० अरमान मर्शीद इलाही बख़्श बिजलु इम्तियाज़ विनोद यादव प्रदीप केसरवानी आसिफ़ अबासी नंदू पासी अमृत लाल पाल इंसानद्दीन यूनुस चाचा पी०सी० यादव रामानुज यादव पप्पू त्यागी सहित सभी सेक्टर प्रभरियों और बूथ के साथी तथा सोराव वि०स० के किसान व्यापारियों छात्रों और नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।