इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए कल हुए दक्षता भाषण में अध्यक्ष प्रत्याशी छात्र संघ की ऐतिहासिक प्राचीर से बालसन चौराहे पर स्थित डीसी छात्रावास का मुद्दा उठाया ।
रजवार ने कहा कि ग़रीब व दलित छात्रों हेतु बने हॉस्टल पर मफियाओं की नज़र है । उसे ख़ाली कराने के लिए गुंडे आये दिन साजिश करते हैं । प्रशासन भी मफियाओं का सहयोग करता है । तब कथित समाजवादी, अम्बेडकरवादी ,फर्जी राष्ट्रवादी कहा रहते है।
ऐसी मुश्किल घड़ी में भी आइसा के साथियों ने हॉस्टल के छात्रों की लड़ाई में डटे रहें। इसके लिए डीसी हॉस्टल के अंतः वासी छात्र सुनील कुमार सहित अन्य छात्रों ने शक्ति रजवार का आभार प्रकट किया है।
थैंक्स
LikeLike
We will with Brother
LikeLike