साथियों मेरे गॉव गारू तहसील कठूमर जिला अलवर के रहने वाले बनवारी शर्मा पुत्र श्री मुरारी लाल शर्मा की बेरहमी से बनवारी व उसके तीन पुत्र तथा साथ मे उनके भाई के पुत्र की रात्रि 4 बजे दिनांक 03/10/2017 को अलवर शिवाजी पार्क मे किराये के मकान कत्ल कर दिया ।
एक ही परिवार के पांच लोगो की बेरहमी से हत्या की और बनवारी की पत्नी व साली मकान की छत पर सो रही थी । वे हत्या होने से बच गई हम उनको भगवान से आराधना करते है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे । साथ ही अलवर मे हुई सनसनी घटना को लेकर हत्यारे लोगो को तुरन्त गिरफ्तार करने और घटना की निष्पक्ष जांच करने की जिला पुलिस प्रशासन से मांग करते है अगर सात दिवस मे हत्यारो को गिरफ्तार नही किया गया तो दलित सेना आन्दोलन करने को मजबूर होगी
( महेन्द्र कुमार औझा ,प्रदेश अध्यक्ष दलित सेना राजस्थान )