जब न्याय के हर दरवाज़े पर ताला लग जाये, हर रास्ता बंद हो जाये, समाज से लेकर सरकार तक कोई साथ खड़ा होने की हिम्मत न करे, तब भी स्वराज इंडिया अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ती रहेगी।
आपको याद होगा कि चंदा बाबू के तीन बेटों की हत्या के आरोपी मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार सरकार और केंद्र सरकार की नाकामी के बाद, हमने ही वापिस जेल में डलवाया था।
अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के बैनर तले पद यात्र आज जब यात्रा के दौरान योगेंद्र यादव सिवान ज़िले पहुँचे तो चंदा बाबू को याद किया। और स्वराज इंडिया की टीम उनसे मिलने पहुँची। ये भरोसा दिलाने कि इस लड़ाई में वो कभी भी ख़ुद को अकेले न समझे।