बीएचयू के हिम्मती छात्राओं के साथ खड़े हों – योगेन्द्र यादव

एक बेहद दुखद ख़बर बनारस से। बीएचयू में विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ है। ये छात्राएं कैंपस में कुछ मनचले/शरारती लफंगों द्वारा छेड़ छाड़ और हिंसा से अज़ीज़ आकर बीएचयू प्रशासन के पास शिक़ायत लेकर गयी थीं। परन्तु प्रशासन ने पहले तो करवाई करने के बजाये घटना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए।

जब इतने से बात नहीं बनी तो प्रशासन ने पुलिस के द्वारा इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आख़िर हो क्या रहा है इस देश में ? बीएचयू की आज की शर्मनाक घटना ने बेटी बचाओ वाली सरकार का मखौल बना दिया है। जहाँ खुद वाईस चांसलर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की अनदेखी कर रहें हों, ऐसे में उनसे एक्शन की भला क्या उम्मीद की जा सकती है ? आप सभी से आग्रह है की अत्याचार विरोध में आवाज़ उठा रही बेटियों के साथ आप भी खड़े हों।

भारत माता की नाम पर राजनीति करने वाले और बेटी बचाओ वाली सरकार के मुखिया, बनारस के स्थानीय सांसद भी हैं। उन्हें भी इस ओर अवश्य ध्यान देना चाहिए।

(_yogendra yadav- president swaraj indiya party)

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s