सपा के हुए इंद्रजीत सरोज ,बसपा को बड़ा झटका

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री इन्द्रजीत सरोज आज अपने हजारों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। श्री सरोज ने श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सन् 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और 2019 ई. के संसदीय चुनाव में मोदी सरकार के रथ को रोक देने का संकल्प जताया। उन्होंने संघर्ष के रास्ते पर चलने का निर्णय किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में आयोजित समारोह में श्री इन्द्रजीत सरोज एवं उनके तमाम साथियों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि जमीनी नेताओं के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। यहां सभी अपनी बात रख सकते हैं। गरीबों को न्याय दिलाने की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ती है। उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है। बेरोजगारों, किसानों की खुशहाली पर ही देश आगे बढ़ेगा। भाजपा सरकार ने किसानों के कर्ज माफी के नाम पर उनके साथ धोखा किया हैं भाजपा ने जो श्वेतपत्र जारी किया है वह सफेद झूठ हैं नोटबंदी एवं जीएसटी से अर्थव्यवस्था बिगड़ी है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था संकट ग्रस्त है। समाजवादी पार्टी सिद्धांत की लड़ाई लड़ती है। पिछड़ों, गरीबों और समाज के सभी वर्गाें के हितों के लिए पार्टी काम करती है। हम सबको जोड़कर काम करेंगे। भाजपा की नीयत से जनता को सावधान रहने का आवह्ान राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने करते हुए कहा कि हमने विकास किया, भाजपा ने बहकाया।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का अगला लक्ष्य 2019 का लोकसभा चुनाव है। केन्द्र से भाजपा को हटाने के लिए हमें संघर्ष करना है। हमें संगठित होकर चलना है। सभी साथियों को संघर्ष से जोड़ना होगा। बसपा से आए तमाम साथियों का स्वागत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरनमय नंदा, विधानसभा और विधान परिषद में नेता क्रमशः श्री राम गोविन्द चौधरी एवं श्री अहमद हसन , प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व मंत्रीगण श्री बलराम यादव, श्री राजेंद्र चौधरी, श्री अवधेश प्रसाद, अरविन्द सिंह गोप, श्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व सांसद शैलेन्द्र एवं श्रीमती सुशीला सरोज ने भी किया। आज जिन्होंने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनमें प्रमुख हैं सर्व श्री इन्द्रजीत सरोज पूर्व मंत्री, हीरा मणि पटेल पूर्व मंत्री, विधायकगण सर्व श्री आसिफ जाफरी, राधेलाल रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखनऊ, इंशराम अली, पूर्व उपाध्यक्ष उ0प्र0 अल्पसंख्यक कल्याण आयोग, देवकली प्रसाद रावत, पूर्व अध्यक्ष उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सरोजनीनगर क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी शिव षंकर सिंह उर्फ शंकरी सिंह आदि। इनके अतिरिक्त बसपा के विभिन्न जनपदों के पूर्व विधायक, विधानसभा क्षेत्रों के पूर्व प्रत्याशी, मण्डल कोआर्डिनेटर, जिला पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, जिला प्रभारी भी बड़ी संख्या में आज बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सदस्यता ग्रहण समारोह स्थल पर हजारों समर्थक आये हुए थे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s