इलाहाबाद । संदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नायका झूँसी इलाहाबाद संदीप अपनी पत्नी निशा की डिलीवरी के लिए नीलू हॉस्पिटल में 5/9/17करीब शाम 5:00 बजे भर्ती किया । सारी जांच के बाद डॉक्टर कहा कि हीमोग्लोबिन कम होने के कारण मैं यहां पर ऑपरेशन डिलीवरी नहीं करा सकता हमारे पास सुविधाएं नहीं है । घर वाले तैयार हो गए।
फिर डॉक्टर राम सिंह यादव ने अपने एंबुलेंस में पेशेंट निशा को अलापुर में ऊषा हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया और घरवालों का परिवारीजनों का कहना है कि ऑपरेशन से रात 11-50 पर लड़का पैदा हुआ था और हमें दिखाया भी गया था।
निशा के पति ने बताया कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बताया कि आपको लड़का पैदा हुआ है । ऑपरेशन थिएटर के बाहर में मौजूद निशा के पती संदीप कुमार और निशा की सास सहित दो तीन लोग परिवार के भी वहां मौजूद थे । उन्होंने भी बताया कि लड़का ही पैदा हुआ था और 6/9/17सुबह 5:30 बजे के आसपास डॉक्टर रामसिंह ने अपनी एंबुलेंस उषा हॉस्पिटल में भेजा और मरीज को नीलू हॉस्पिटल में लाने के लिए तो निशा की सास को बच्चे को दिया गया ।
निशा की सास ने कहा कि हमारा बच्चा नहीं है यह तो बिटिया है हमें तो बच्चा लड़का पैदा हुआ था । हमारी लड़के को बदल दिया गया है, और शोर शराबा करने लगी उसके बाद उसको जबरजस्ती उसी एंबुलेंस से पेशेंट निशा और उसके सास को उसी बच्ची के साथ नीलू हॉस्पिटल में भेज दिया गया घर-परिवार गांव के लोग हॉस्पिटल में आए और इस बात को लेकर डॉक्टर राम सिंह से कहासुनी हुई कि हमारे बच्चे को बदल दिया गया है ।
परिवार के लोगों ने फोन100 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और डॉक्टर राम सिंह को थाने ले गई और पूछताछ होने लगी डॉक्टर राम सिंह के साथ थाना झूँसी के दरोगा चंद्रमा यादव और परिवार के लोग निशा के पति संदीप और संदीप की मां को साथ में लेकर उषा हॉस्पिटल अल्लापुर मैं गये और पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।