बाबू जगदेव प्रसाद – शहादत दिवस
5 सितम्बर 1974
भारत के बिहार प्रान्त में जन्मे के एक क्रन्तिकारी राजनेता थे। इन्हें ‘बिहार लेनिन’ के नाम से जाना जाता है। जिन्होने एक अच्छे समाज को गढने मे जी जान लगा दिया।
पुनर्जन्म और भाग्यवाद, इनसे जन्मा ब्राह्मणवाद, पाखण्ड, आडम्बर और गैर बराबरी के विरोधी तथा समान शिक्षा प्रणाली के पक्षधर थे महानायक सामाजिक समानता की जब बात इन्होंने की तो सारे देश के किसान मजदूर गोलबंद हो गए थे।
‘गोरी कलाइयाँ कादो में , एहि सावन भादो में’.., जब इन्होंने ये नारा दिया था, तभी से ये सवर्णो के आंख की किरकिरी हो गए और बेरहमी से इनकी हत्या कर दी गयी।
इनके शहादत के कारण ही आज पिछड़े वर्ग के लोगो मे चेतना जगी है। तब इन्होंने कहा था कि ‘पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी’ वें कितने दूरदर्शी थे ।
आज के दिन अमर शहीद जगदेव बाबू की पुण्यतिथि पर शत शत नमन …
अजय भाई जय भीम जय पासी
सही कहा है कुशवाहा जी ने कि –
“पहली मारी जायेगी, दूसरी जेल जायेगी और तीसरी राज करेगी ”
हमारे समाज को उपर्युक्त कथन पर अवश्य विचार करना चाहिए ।
LikeLike