दलित सेना और लोजपा नेताओं ने आज बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रतिनिध श्री आर बी राम को ज्ञापन दिया ।
पांच दिन पहले श्रेयात बौद्ध नामक दलित छात्र को कुछ जरनल कटेगरी के लड़कों ने उस पर हमला करदिया था । जिससे वह गम्भीर रूप घायल हो गया है ।
जिसके विरोध में लोजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अनोद कुमार की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपकर माँग की है कि दलित छात्र पर हमला करने वाले अपराधी को जल्द जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
सम्पादक पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में यूजीसी नेट व शोधार्थी है । पिछले 10 सालों से पत्रकारिता और लेखन से जुड़े है । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन से निकले एक्टिविस्ट अजय प्रकाश सरोज के कई शोध पत्र , लेख प्रकाशित हैं। समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर लिखते है । साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भाग लेते रहते हैं ।
View all posts by Ajay Prakash saroj