आज निराला सभागार इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे “रामस्वरूप वर्मा की विरासत और सामाजिक न्याय की चुनौतियां” सम्मेलन मे मैने अपना विचार रखा और दलितों पिछड़ो व अल्पसंख्यको से अपील किया कि हम सब एकजुट होकर मनुवाद सामंतवाद पोंगापंथ पूजीवाद से लड़े ताकि गरीबों मजदूरों मजलूमों मासूमो मजबूरो महिलाओं बेबसो बेसहारों वंचितों लाचारों श्रमिकों किसानों के हक हूकुक व अधिकारों को दिला सके।रामस्वरूप वर्मा जी के रास्ते पर चलकर हम वैज्ञानिक सोच के माध्यम से शोषण से मुक्त होकर इंसान इंसाफ ईमान और इंसानियत के द्वारा समरसता समतामूलक समाज स्थापित कर अमन व तरक्की बहुजन वर्ग कर सकता है।
राम स्वरूप वर्मा जी के जन्म दिवस पर -सेमिनार सामाजिक न्याय के आईने में:विरासतों की एक पड़ताल।। विषय पर आज 24 अगस्त को निराला सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चौधरी(नेता शोसद) जी ने किया।उद्घाटन सम्बोधन दिनेश चौधरी(छात्रनेता इविवि)ने किया।मुख्य वक्ता धर्मवीर यादव’गगन'(शोध छात्र DU),सुरेश सत्यार्थी(शोध छात्र लविवि),लोकनाथ पटेल(अर्जक संघ),रामचंद्र कटियार(सामाजिक कार्यकर्ता),अन्नू सिंह(प्रदेश अध्यक्ष रोजी रोटी बचाओ मोर्चा) और वक्ताओं में अनुराग वर्मा,आशुतोष वर्मा(भारत सहयोग संघ),डा.अमित पटेल,अजीत यादव (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इ.वि.वि.),मनोज यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय मोर्चा),नीरज पासी,वली उल्लाह,दीपक मौर्या(प्रदेश सचिव BVM),हरिओम सिंह तथा संचालन जनवादी छात्र सभा के जिला संयोजक सुनील कुमार यादवव धन्यवाद ज्ञापन व समापन दीपक कनौजिया(इकाई अध्यक्ष जनवादी छात्र सभा) जी ने किया। कार्यक्रम में आये हुए समस्त वक्ताओं व श्रोताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व धन्यवाद। दिनेश चौधरी (छात्रनेता इविवि)