अवगत होगा 6 जून को ठेकेदार की फंशी आम की लकड़ी लदी ट्राली को निकलवाने अजय पासी सुबह 4 बजे अपने घर से गया था,जो आज तक वापस नहीं आया। पीड़ित माँ 6 जून से ही अपने इक्लोते पुत्र की खोज में प्रसासन से गुहार लगा रही है। पीड़ित माँ की मदद में अनेकों सामाजिक संघटनो के द्वारा आवाज उठाई गयी। लेकिन मृत प्रसासन मूर्कदर्शक बना रहा। कांग्रेस पार्टी के sc विभाग के चेयरमैन भगवती प्रसाद चौधरी जी ने भी पीड़ित परिवार को न्याय मिले कप्तान से निवेदन किया।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध.राजब्बर जी ने भी कप्तान से बात की लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद जी कप्तान से बात की 45 दिन हो गये आप ने अभी तक क्या किया कप्तान का जवाव था 45 साल भी लग सकते है। कांग्रेस पार्टी के CLP लीडर अजय कुमार लल्लू जी के साथ पीड़ित माँ के साथ यूपी के DGP से न्याय की गुहार लगाई ।
पीड़ित माँ के द्वारा धरने का 57 वां दिन बीत जाने के बाद भी जब कुछ नहीं हुवा तब पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद जी खुद उत्तर प्रदेश के मुख़्य मंत्री मा.योगी आदित्य नाथ जी से मुलाक़ात कर पूरी घटना से अवगत कराया और मंत्री जी द्वारा 15 दिन के अंदर ही पीड़ित परिवार को न्याय देने का भरोशा दिया।उनके अस्वासन पर 2 अगस्त को धरने को रोक दिया गया।
सीतापुर के कांग्रेस नेता सन्तोष भार्गव ने बताया कि आज 25 दिन बीत जाने के बाद जब पीड़ित माँ को कोई न्याय नहीं मिला तो एक आखिरी यूपी प्रशासन की बची उम्मीद को देखते हुवे। जितिन प्रसाद जी के नेतृत्व में राज्यपाल जी से पीड़ित माँ के साथ मिलकर घटना से अवगत कराया। महोदय जी ने करीव 40 मिनट तक पीड़ित माँ की बात सुनी और भरोसा दिया न्याय जरूर मिलेगा।