राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में एक नया मोड़ आया है। शिया वक्फ बोर्ड ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है। शिया वक्फ बोर्ड ने हलफनामे में कहा है कि विवादित जमीन पर राम मंदिर बनना चाहिए ।
और इसी के साथ राम मंदिर का विवाद ख़त्म हो जाना चाहिए ।पर ऐसा होगा नहि क्योंकि मंदिर तो बहुत है अयोध्या में भी बहुत से मंदिर है एक और मंदिर बन भी गया तो किसी को क्या फ़र्क़ पड़ेगा । फ़र्क़ पड़ेगा तो सिर्फ़ राजनीति करने वालों को क्योंकि इस मुद्दे पर उनकी राजनीति ख़त्म हो जाएगी ।
राम मंदिर का मुद्दा धार्मिक भावनाओं को भड़का कर राजनीति के अलावा कभी था ही नहि । मंदिर बने या ना बने उन्हें फ़र्क़ नहि पड़ता सिर्फ़ उसके नाम पर राजनीति चलते रहे । पर धर्म के नाम पर , मंदिर के नाम पर सामान्य विवेक वाले इंसान समझ नहि पाते और जीने -मरने पर उतारू हो जाते है । आशा है वक़्फ़ बोर्ड की इस पहल के बाद विवाद कुछ ख़त्म होगा । हालाँकि मंदिर बनेगा इसकी आशा बहुत कम है । क्योंकि मंदिर बना कर एक महत्वपूर्ण मुद्धा वह ख़त्म नहि करना चाहेंगे ।
पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़िए नवभारत टाइम्ज़ पर
Source: शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, विवादित जमीन पर बने राम मंदिर – navbharattimes