जिस मेडिकल कॉलेज में हुई पिटाई, वहीं कर गये टॉप..पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH बिहार) के डॉ. आलोक कुमार ‘रविदास’.. PMCH के मनुवादी प्रिंसिपल इन्हीं की पिटाई किये थे, और आपत्तिजनक टिप्पणी भी किये थे। बदले में डॉ. आलोक प्रिंसिपल को एक जबरदस्त पंच मारे थे। ये PMCH में MD के एग्जाम में गोल्ड मेडलिस्ट बने हैं। सवर्णों को पछाड़ के टॉप कर गये।
विडीओ देखे किस प्रकार उन्हें अपमानित किया गया था
https://m.youtube.com/watch?v=K0F_n0KcQGE
डॉ आलोक रविदास ने ऍम डी परीक्षा में टॉप करके और गोल्ड मैडल पाकर न केवल अपनी पिटाई करने वाले मनुवादी प्राचार्य के गाल पर दोबारा जोरदार थप्पड़ मारा है बल्कि तथाकथित मेरिटधारियों(सवर्णों) को भी औकात दिखा दिए है । यह बिलकुल सही तरीक़ा है मनुवादीयों को जवाब देने का ।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ से चलकर मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले माननीय राजेश पासी एक काबिल फाइनैंसियल एनालिस्ट है जो पिछले कई वर्षो से अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रिय कंपनीयों में अपनी सेवाएं दे रहे है।बुद्ध और अम्बेडकर के अनुसरणी श्री पासी एक कुशल संघठनकर्ता और सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ साथ एक काबिल लेखक है ।जिन्हें लिखने की प्रेरणा अपने काबिल पिता श्री रामनारायण पासी जी से मिली जिन्होंने 1990 के दशक में विनय प्रभाकर , अर्जुन पंडित जैसे प्रसिद्ध नामों से कई उपन्यास लिखे थे । विनय प्रभाकर के मेजर नाना पाटेकर सीरीज के सारे उपन्यास श्री रामनारायण पासी जी ने ही लिखे थे ।उन्ही के सानिध्य में रहकर राजेश पासी जी ने लिखना सीखा ।फ़िलहाल बतौर लेखक आपकी सक्रियता ऑनलाइन ब्लॉग ,वेबसाइट और सोशल मीडिया पर है । इन पर प्रकाशित सामाजिक न्याय ,जागरूकता , शिक्षा , लिंगभेद, जातीय असमानता जैसे विषयों पर आपकी टिप्पड़ियाँ महीनों शेयर होती रहती है ।
View all posts by Rajesh Pasi
Very nice sir
LikeLiked by 1 person