गाजियाबाद– आप हमेशा से सुनते आए हैं कि फलां मंदिर में दलितों का प्रवेश वर्जित है या फलां मोहल्ले में दलितों का जाना मना है। लेकिन आज आपको एक ऐसी खबर बता रहे हैं जिसे जानकर बहुत सारे लोग सन्न रह जाएंगे।
यूपी के गाजियाबाद जिले में एक दलित परिवार के बाहर की दीवार और उसका दरवाजा देखकर आप चौंक जाएंगे। सबसे पहले तो उस परिवार ने अपने मुख्य दरवाजे के ऊपर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और महात्मा बौद्ध की फोटो लगवाई है। उसके बाद दरवाजे के दोनों कोनों पर जय भीम-जय भारत लिखा हुआ है।
इसके नीचे दरवाजे पर लिखा हुआ है- ‘ब्राह्मणवादियों व पूंजीपतियों का प्रवेश वर्जित है’। यह मकान है यूपी के गाजियाबाद जिले के प्राणगढ़ी इलाके का। मकान नंबर 96 के इस परिवार ने मनुवादियों और ब्राह्मणवादियों को आइना दिखाते हुए यह लाइन लिखी है।