गाजियाबाद– आप हमेशा से सुनते आए हैं कि फलां मंदिर में दलितों का प्रवेश वर्जित है या फलां मोहल्ले में दलितों का जाना मना है। लेकिन आज आपको एक ऐसी खबर बता रहे हैं जिसे जानकर बहुत सारे लोग सन्न रह जाएंगे।
यूपी के गाजियाबाद जिले में एक दलित परिवार के बाहर की दीवार और उसका दरवाजा देखकर आप चौंक जाएंगे। सबसे पहले तो उस परिवार ने अपने मुख्य दरवाजे के ऊपर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और महात्मा बौद्ध की फोटो लगवाई है। उसके बाद दरवाजे के दोनों कोनों पर जय भीम-जय भारत लिखा हुआ है।
इसके नीचे दरवाजे पर लिखा हुआ है- ‘ब्राह्मणवादियों व पूंजीपतियों का प्रवेश वर्जित है’। यह मकान है यूपी के गाजियाबाद जिले के प्राणगढ़ी इलाके का। मकान नंबर 96 के इस परिवार ने मनुवादियों और ब्राह्मणवादियों को आइना दिखाते हुए यह लाइन लिखी है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ से चलकर मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले माननीय राजेश पासी एक काबिल फाइनैंसियल एनालिस्ट है जो पिछले कई वर्षो से अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रिय कंपनीयों में अपनी सेवाएं दे रहे है।बुद्ध और अम्बेडकर के अनुसरणी श्री पासी एक कुशल संघठनकर्ता और सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ साथ एक काबिल लेखक है ।जिन्हें लिखने की प्रेरणा अपने काबिल पिता श्री रामनारायण पासी जी से मिली जिन्होंने 1990 के दशक में विनय प्रभाकर , अर्जुन पंडित जैसे प्रसिद्ध नामों से कई उपन्यास लिखे थे । विनय प्रभाकर के मेजर नाना पाटेकर सीरीज के सारे उपन्यास श्री रामनारायण पासी जी ने ही लिखे थे ।उन्ही के सानिध्य में रहकर राजेश पासी जी ने लिखना सीखा ।फ़िलहाल बतौर लेखक आपकी सक्रियता ऑनलाइन ब्लॉग ,वेबसाइट और सोशल मीडिया पर है । इन पर प्रकाशित सामाजिक न्याय ,जागरूकता , शिक्षा , लिंगभेद, जातीय असमानता जैसे विषयों पर आपकी टिप्पड़ियाँ महीनों शेयर होती रहती है ।
View all posts by Rajesh Pasi