जब से भारत को पाकिस्तान के हाथो चैम्पीयनस ट्रोफ़ी के फ़ाइनल में हार का सामना हुआ है तब से तरह तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे है ।
ताज़ा मामले में एक विडीओ वाइरल हो रहा है जिसमें बताया गया है की मुंबई की मीरा रोड की एक मसजीद में मुसलमान पाकिस्तान की जीत की ख़ुशी मना रहा है । विडीओ में मैच के आख़री क्षणों की झलकियाँ है जिसमें देखने वाले सभी मुस्लिम भारत के हारने और पाकिस्तान के जितने पर ख़ुशियाँ मना रहे है ।
लोग बिना सोचे ऐसे विडीओ को शेयर कर देते है । जबकि ध्यान से देखने पर जब ज़ूम करके देखा गया तो वह पाकिस्तान का चैनल दिखाई दे रहा है । ऊपर इमेज देखिए चैनल की ऐसा कोई चैनल इंडिया का है क्या ?
फिर भी लोग धड़ल्ले से शेयर करते है बिना सोचे की इसका क्या फ़र्क़ पड़ेगा ।
यह चैनल पाकिस्तान का है और इंडिया में पाकिस्तान के सभी चैनल बैन है ।
देशद्रोही गुंडे हर समय इसी कोशिश में रहते हैं कि उन्हे कैसे मौका मिले और वो देश का माहौल खराब करके अपने राजनीतिक आकाओं को खुश कर दें. भारत-पाकिस्तान के मैच को युद्ध बनाने वाले ऐसे ही मार्केट प्रायोजित मीडिया और छद्म देशभक्त टाइप के लोगों ने पूरी कोशिश की देश का सामाजिक सौहार्द बिगड़े लेकिन लोगों के अंदर बढ़ती समझ का असर ही था जो उनकी हरकतों को कामयाब नहीं होने दिया गया.
इसलिए अगली बार जब इस तरह का कोई विडीओ आपके पास आए तो पहले अच्छी तरह जाँच पड़ताल कर ले उसके बाद ही शेयर करे ।