19 जून को बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया था। 71 साल के कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के डेरापुर तहसील के झींझक कस्बे के एक छोटे से गांव परौख के रहने वाले हैं। उनका जन्म 01 अक्टूबर 1945 को हुआ था। कोविंद की शुरुआती शिक्षा संदलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर से हुई। कानपुर के डीएवी लॉ कॉलेज से वो कानून स्नातक हैं। 1977 से 1979 तक केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में वकील रहे। इसके बाद 1980 से 1983 तक वो सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से स्टैंडिंग काउंसिल रह चुके हैं। उन्होंने 1993 तक दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कुल 16 सालों तक प्रैक्टिस की है। 8 अगस्त 2015 को उन्हें बिहार का गवर्नर नियुक्त किया गया था।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ से चलकर मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले माननीय राजेश पासी एक काबिल फाइनैंसियल एनालिस्ट है जो पिछले कई वर्षो से अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रिय कंपनीयों में अपनी सेवाएं दे रहे है।बुद्ध और अम्बेडकर के अनुसरणी श्री पासी एक कुशल संघठनकर्ता और सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ साथ एक काबिल लेखक है ।जिन्हें लिखने की प्रेरणा अपने काबिल पिता श्री रामनारायण पासी जी से मिली जिन्होंने 1990 के दशक में विनय प्रभाकर , अर्जुन पंडित जैसे प्रसिद्ध नामों से कई उपन्यास लिखे थे । विनय प्रभाकर के मेजर नाना पाटेकर सीरीज के सारे उपन्यास श्री रामनारायण पासी जी ने ही लिखे थे ।उन्ही के सानिध्य में रहकर राजेश पासी जी ने लिखना सीखा ।फ़िलहाल बतौर लेखक आपकी सक्रियता ऑनलाइन ब्लॉग ,वेबसाइट और सोशल मीडिया पर है । इन पर प्रकाशित सामाजिक न्याय ,जागरूकता , शिक्षा , लिंगभेद, जातीय असमानता जैसे विषयों पर आपकी टिप्पड़ियाँ महीनों शेयर होती रहती है ।
View all posts by Rajesh Pasi