मिशन–गर्व से कहो हम शूद्र है और उच्च है।


भाइयो और बहनों
अगर आप को पढ़ाया गया होता कि गदहा घोड़ा है और घोड़ा गदहा है।घोड़ा सामान ढोता है और गदहा तेज दौड़ता है तो वैसे ही आप बोलते।आपको ब्राह्मणों ने शूद्र कहा और नीच भी कहा।हमारे s r सिंह mtnl के रिटायर्ड अधिकारी ने मानवीय चेतना में लिख दिया शूद्र मतलब उच्च और विप्र मतलब नीच तो आप अब तय करिये की ब्राह्मणों का लिखा मानना है या अपने लोगो का।हमारे लोग कह रहे है कि खरवांस में शादी शुभ है और कुछ लोग कर भी रहे है।वो कहता कि लड़का लड़की का 24 गुण मिलना चाहिए।हमारा तो 4 ही मिल रहा था फिर भी हो गया।वो यादव की यादव में मौर्य की मौर्य में कुर्मी की कुर्मी में चमार की चमार में शादी करवाया।हमारे लोग सब विरादरी में शादी कर रहे है ।कौन सा राष्ट्रीय संकट आ गया।वो बोलता है कि कलयुग आ गया है।सही कह रहा है क्योंकि कलयुग में शूद्र पढ़ लिख लिये।वो पहले हनुमान को हवा में उड़ाता था अब लोग पढ़ लिख लिए तो वो उड़ा नही पा रहा है।
कोई भी एक चीज बता दीजिए जो भगवान ने बनाया हो।मोबाइल face book पेन पेंसिल हवाई जहाज।भगवान जाति धर्म सब कृत्रिम है।
ब्राह्मण 650 साल हिन्दू नही बना जब मुगल लोग उनको मलाई खिला रहे थे।अंग्रेजो के आने पर वो हिन्दू क्यो बन गया।वो अपने को हिन्दू समझता तो अखिलेश जी के कार्यालय का शुद्धिकरण क्यों करता।ब्राह्मण अपना इतिहास भूगोल जानता है मगर शूद्र**obc/sc/st/माइनॉरिटी* नही जानता।
जो अपना इतिहास नही जानेगा वो वर्तमान भी ठीक नही कर सकता।
जो समाज अपनी विचारधारा का निर्माण नही कर सकता वो दूसरे का गुलाम होता है।

– देवेंद्र यादव 7506679290

Advertisement

1 Comment

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s